राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cloth Thief Arrested In Jaipur: फैक्ट्रियों से चुराते थे महंगा कपड़ा..गली-गली फेरी लगाकर बेचते थे, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग - Jaipur Crime

जयपुर पुलिस ने कपड़ा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गैंग कपड़े की फैक्ट्री से लाखों रुपए का कपड़ा चुराती थी. गैंग के सदस्य फेरी लगाकर यह कपड़ा बेचते थे. पुलिस ने गैंग के 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से फैक्ट्री से चुराया हुआ तकरीबन 2.50 लाख रुपए की कीमत का कपड़ा बरामद किया है.

By

Published : Dec 18, 2021, 7:37 PM IST

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई (Jaipur Police Theft Action) को अंजाम देते हुए कपड़ा फैक्ट्री से लाखों रुपए का कपड़ा चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश (Cloth thief gang busted ) किया है. पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी का तकरीबन 2.50 लाख रुपए का कपड़ा भी बरामद किया है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रवण उर्फ गोलू दरोगा और जयसिंह दरोगा (cloth thieves in jaipur) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से वारदात में काम में ली गई एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शराब पीने व महंगे शौक के आदी हैं. अपने शौक पूरा करने के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

मुहाना और सांगानेर में कपड़ा फैक्ट्रियों की रैकी

आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी मुहाना व सांगानेर इलाके में दिन के वक्त बाइक पर घूमते हैं और कपड़ों की फैक्ट्री की रैकी किया करते हैं. इसके बाद देर रात को बाइक की नंबर प्लेट हटाकर कपड़ा फैक्ट्री में पहुंच कर लाखों रुपयों का कपड़ा चुराने की वारदात को अंजाम देते हैं.

पढ़ें- firing in jodhpur: कोर्ट में पेशी से लौट रहे आरोपी पर फायरिंग, एक घायल

फेरी लगाकर बेच देते थे कपड़ा

इसके बाद चुराए गए कपड़े को अपने किराए के कमरे पर लाकर रख देते हैं और कुछ दिनों बाद चुराए गए कपड़े को गली-गली में फेरी लगाकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बेच देते हैं. चुराए गए कपड़े को बेचकर जो भी धनराशि प्राप्त होती है उसे नशा व महंगे शौक की पूर्ति में खर्च कर देते हैं. जब राशि खत्म हो जाती है तो फिर से किसी दूसरी कपड़ा फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है जिसमें कपड़ा फैक्ट्री में चोरी की अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details