जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई (Jaipur Police Theft Action) को अंजाम देते हुए कपड़ा फैक्ट्री से लाखों रुपए का कपड़ा चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश (Cloth thief gang busted ) किया है. पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी का तकरीबन 2.50 लाख रुपए का कपड़ा भी बरामद किया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रवण उर्फ गोलू दरोगा और जयसिंह दरोगा (cloth thieves in jaipur) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से वारदात में काम में ली गई एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शराब पीने व महंगे शौक के आदी हैं. अपने शौक पूरा करने के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
मुहाना और सांगानेर में कपड़ा फैक्ट्रियों की रैकी
आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी मुहाना व सांगानेर इलाके में दिन के वक्त बाइक पर घूमते हैं और कपड़ों की फैक्ट्री की रैकी किया करते हैं. इसके बाद देर रात को बाइक की नंबर प्लेट हटाकर कपड़ा फैक्ट्री में पहुंच कर लाखों रुपयों का कपड़ा चुराने की वारदात को अंजाम देते हैं.