राजस्थान

rajasthan

निकाय चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में...

By

Published : Dec 3, 2020, 9:28 PM IST

प्रदेश में 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सभी निकायों में 11 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर को होगी.

Body Election Latest News,  Rajasthan Municipal Election 2020
राजस्थान निर्वाचन आयोग

जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के आखिरी दिन 1654 प्रत्यशियों ने नाम वापस लिए, जबकि 22 उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित हो चुके हैं. इन सभी निकायों में 11 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर (रविवार) प्रातः 9 बजे से होगी.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए 23 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम अंतिम तिथि तक 10,095 उम्मीदवारों द्वारा 13,185 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं.

14 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला...

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के लिए तैयार की गई निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई 2020 को किया जा चुका है. इसके अनुसार कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 1775 वार्डों के लिए 2622 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

पढ़ें-भाजपा ने चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइडलाइन की पालना...

चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के वापसी प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं. प्रचार के दौरान केंद्र, राज्य, आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है, ऐसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है.

अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को होगी अधिसूचना जारी...

मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 14 दिसंबर को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी.

चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 17 दिसंबर को ही किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details