जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के आखिरी दिन 1654 प्रत्यशियों ने नाम वापस लिए, जबकि 22 उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित हो चुके हैं. इन सभी निकायों में 11 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर (रविवार) प्रातः 9 बजे से होगी.
आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए 23 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम अंतिम तिथि तक 10,095 उम्मीदवारों द्वारा 13,185 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं.
14 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला...
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के लिए तैयार की गई निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई 2020 को किया जा चुका है. इसके अनुसार कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 1775 वार्डों के लिए 2622 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
पढ़ें-भाजपा ने चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप