राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CID सीबी टीम ने जयपुर में पकड़ा करीब एक करोड़ रुपए का तंबाकू - तंबाकू जब्त

जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम ने मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बेचे जा रहे प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों के दो बड़े गोदामों पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी व अन्य तंबाकू उत्पाद जब्त किए.

lockdown 4.0 news  covid 19 news  cid cb rajasthan  jaipur news  one crore rupees tobacco seized
पकड़ा करीब एक करोड़ रुपए का तंबाकू

By

Published : May 19, 2020, 8:19 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना काल में राजस्थान सरकार द्वारा गुटखा, पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पादों के क्रय-विक्रय पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके बावजूद भी कुछ लोग चोरी-छिपे इन प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों का क्रय-विक्रय करने में लगे हुए हैं.

पकड़ा करीब एक करोड़ रुपए का तंबाकू

ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस मुख्यालय से सभी रेंज आईजी और तमाम जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम भी लगातार पूरे प्रदेश में चोरी-छिपे प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन 4.0 को लेकर जनता के सुझाव...पान-गुटखा की दुकानें रहें बंद, सुरक्षा के साथ खोले जाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट

मंगलवार को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम ने राजधानी के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बेचे जा रहे प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों के दो बड़े गोदामों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां से सीआईडी सीबी टीम ने भारी मात्रा में पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी व अन्य तंबाकू उत्पाद जब्त किए.

सीआईडी सीबी टीम ने मुरलीपुरा थाना पुलिस के साथ मिलकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा जब्त किए गए प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है. वहीं पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर गोदाम के मालिक मौके से भाग छूटे जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details