राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराने के लिए बाल आयोग की बैठक

लॉकडाउन के दौरान बाल श्रम के चलते हुई बच्चों की मौत के बाद बाल आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश को बाल श्रम मुक्त बनाने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अन्य राज्यों से भी इस मुद्दे को लेकर गंभीरता से चर्चा की और इस दिशा में साथ मिल कर कार्य करने का संकल्प लिया.

Child Commission Meeting, Child Labor in Rajasthan
प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराने के लिए बाल आयोग की बैठक

By

Published : Aug 7, 2020, 4:26 AM IST

जयपुर.प्रदेश में बालश्रम की बढ़ती घटनाओं, बालकों को बाल श्रम के रूप में नियोजित करने और बालकों पर बढ़ते अत्याचार एवं शोषण की घटनाओं को राजस्थान बाल आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने गंभीरता से लेते हुए निकटवर्ती राज्यों के बाल एवं पुलिस अधिकारियों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. मीटिंग में हाल ही में हुई तीन बच्चों की निर्मम मुत्यु जैसी घटना पर चर्चा की.

प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराने के लिए बाल आयोग की बैठक

प्रदेश में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसको लेकर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार के बाल आयोग के साथ बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाल श्रम और पलायन को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 1151 नए केस, 12 की मौत, आंकड़ा 48,996

बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई को अधिक सक्रिय करने, नियोक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने, बाल श्रमिकों का डाटा संधारित किए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बेनीवाल ने बताया कि बच्चा चाहे किसी भी राज्य का हो, राष्ट्रीय अमूल्य धरोहर है और उसके नैसर्गिक अधिकारों की सुरक्षा हम सबकी प्राथमिकता है.

पढ़ें-पूर्व CM राजे को खाली ना करना पड़े बंगला, इसके लिए गहलोत सरकार ने जारी की अधिसूचना

बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बिहार बाल आयोग की अध्यक्ष प्रमिला कुमारी, सदस्य मुकुंदा पांडे, मध्य प्रदेश बाल आयोग की सदस्य बृजेश चौहान, राजस्थान बाल आयोग के सदस्य शैलेंद्र पंड्या के अतिरिक्त चारों राज्यों के मानव तस्करी विरोधी यूनिट के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. बेनीवाल ने बताया कि चारों राज्य के आयोग, पुलिस विभाग के अधिकारी, श्रम विभाग और सामाजिक संगठन के सामूहिक प्रयासों से आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि प्रदेश को बाल श्रम मुक्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details