जयपुर.मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में राज्य स्तरीय विकास एवं समन्वय समिति की संयुक्त बैठक ली. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को अंतरविभागीय समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर प्रदेश के विकास के लिए जनकल्याणकारी कार्यों को तीव्र गति देने हेतु जुट जाने का आह्वान किया.
मुख्य सचिव ने ली राज्य स्तरीय विकास एवं समन्वय समिति की संयुक्त बैठक सीएस राजीव स्वरूप ने कोरोना महामारी के चलते सभी अधिकारियों को अगले 6 माह के लिए लक्ष्य लेकर योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस काल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिड डे मील का जो राशन स्वीकृत किया गया था, उसे बाल विकास सेवा निदेशालय खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग और विभिन्न जिलों के कलेक्टरों के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित किया गया था. उन्होंने इसमें से शेष बचे हुए राशन स्टॉक स्कूल शिक्षा विभाग को वापस दिए जाने के निर्देश दिए.
पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी ईद-उल-अजहा पर मुबारकबाद, मुस्लिम धर्मावलंबियों से की ये अपील
उन्होंने पंचायती राज विभाग स्कूल शिक्षा विभाग वित्त विभाग को विद्यालय सहायक के विषय पर संयुक्त रूप से विचार विमर्श करने के निर्देश दिए. उन्होंने शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न भर्तियों पर भी दिशा निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम में विद्यालयों के लिए अंग्रेजी माध्यम में पढ़े शिक्षकों को प्राथमिकता के अवसर दिया जाए और तकनीकी शिक्षा में ऐसे विषयों को बढ़ाए जाने पर बल दिया, जिसमें विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा तय की जा सके.
पढ़ें-बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
उन्होंने कहा कि नए उद्योगों में रोजगार के अवसर को देखते हुए विद्यार्थियों की शिक्षा का रीडिजाइन किया जाए. जिससे उन्हें रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें. स्कूल शिक्षा की शासन सचिव मंजू राजपाल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में विभाग द्वारा शिक्षा दर्शन, राजीव गांधी कैरियर पोर्टल, शाला समाज, शिक्षा अभिरुचि दिवस, दिशा आदि गतिविधियां कराई जा रही हैं. इस अवसर पर सचिव कौशल एवं उद्यमिता नीरज के पवन ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.