जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अचानक राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गईं. राजस्थान में जिस तरीके से कहा जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार और फेरबदल होगा उसी की आस अब कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री से लगा कर बैठे हैं.
वहीं, बुधवार को जैसे ही मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे कांग्रेसी नेताओं की धड़कने तेज हो गई. हालांकि, जानकारों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलना महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी. इसमें कैबिनेट विस्तार जैसी कोई बात नहीं थी. इस दौरान जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल मिश्र से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने सबसे पहले जनता को संदेश देने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया.
पढ़ें-प्रदेश में 39 RAS अधिकारियों का प्रमोशन, 17 अफसरों की पदोन्नति पर रोक