जयपुर.प्रदेश में अब शेष रहे 12 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव होना तय माना जा रहा है. संभवत: आयोग जुलाई के अंत या अगस्त महीने के प्रारंभ में चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और लंबा हो सकता है. मतलब साफ है, एक ओर दो महीने सीएम अशोक गहलोत ने Post-Covid Repercussions के चलते किसी से मुलाकात नहीं करने की बात कह कर जून-जुलाई के मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों पर विराम लगा दिया तो अब आयोग की ओर से मिल रहे संकेतों ने मंत्रिमंडल फेरबदल को जुलाई-अगस्त से भी आगे धकेल दिया है.
दरअसल, राजस्थान में इन दिनों गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है, लेकिन मंत्री बनने का सपना संजोए विधायकों का यह इंतजार लंबा होता जा रहा है. एक ओर दो महीने सीएम अशोक गहलोत Post-Covid Repercussions के चलते किसी से मुलाकात नहीं करने की बात कह कर जून-जुलाई के मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों पर विराम लगा दिया तो वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
राज्य के ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग की चिट्ठी के बाद प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को 25 जून तक पुनः आरक्षण की लॉटरी निकालने के निर्देश दिए हैं. आरक्षण की लॉटरी का काम पूरा होने के साथ संभवत: आयोग जुलाई के अंत या अगस्त महीने के प्रारंभ में चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर कम से कम दो महीने और मंत्रिमंडल फेरबदल खिसक सकता है.
आयोग ने राज्य सरकार को यह लिखा...
दरअसल, कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम होने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग शेष बचे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. आयोग ने 2 जून को ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग को चिट्ठी के जरिये आरक्षण की लॉटरी पुनः कराए राजाने के लिए कहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि नगर पालिकाओं के गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और प्रभावित जिला परिषद पंचायत समिति के साथ ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों/वार्डों का पुनगर्ठन एवं आरक्षण के पुनः निर्धारण के कार्य के लिए नवीन कार्यक्रम शीघ्र जारी कर आयोग को अवगत कराएं, ताकि इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग प्रभावित पंचायती राज संस्थाओं के नवीन/संशोधित परिसीमन के अनुसार इनकी मतदाता सूची तैयार कराकर इनके आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सके.