जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारों को नए साल का तोहफा दे दिया है. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार देर शाम REET 2022 की परीक्षा तिथि की घोषणाम (Chief Minister Ashok Gehlot announced the REET 2022 exam date) कर दी है. रीट परीक्षा 14-15 मई को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया. इस घोषणा से बेरोजगार युवाओं में भी उत्साह बढ़ गया है.
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार निरंतर फैसले ले रही है. इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. हाल ही में 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में आगामी वर्ष में शिक्षकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.