जयपुर. राजधानी में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली के अवसर पर मंगलवार को राहुल गांधी सुबह 10:00 बजे जयपुर पहुंचेंगे और शाम 4:00 बजे दोबारा जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना भी होंगे. इसके चलते राजधानी जयपुर में मंगलवार को देशभर के युवा भी इकठ्ठा होंगे. जिसके चलते राजधानी में एक बार फिर जाम की स्थिति भी हो सकती है. इसको लेकर पुलिस उपायुक्त के द्वारा आमजन के लिए मार्ग परिवर्तित कर दिया है, तो वहीं अब राजस्थान रोडवेज के लिए भी मार्ग में परिवर्तन किया है.
रैली के कारण रोडवेज की बसों के मार्ग में रहेगा परिवर्तन बता दें कि 28 जनवरी को अल्बर्ट हॉल से लेकर रामनिवास बाग पर युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया जाना है. युवा आक्रोश रैली के दौरान रोड टोंक रोड, गोविंद मार्ग पर यातायात का दबाव रहने की संभावना विभाग ने जताई है.
पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी
इसके चलते अब राजस्थान रोडवेज की ओर से भी अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग पर युवा आक्रोश रैली के दौरान टोंक रोड, आगरा रोड और दिल्ली रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज बसों के संचालन और बसों के चालकों द्वारा 28 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक आवागमन के लिए मार्ग में भी परिवर्तन किया है. साथ ही जयपुर ट्रेफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने रोडवेज प्रशासन को एडवाइजरी भी जारी की है.
इन रुट की बसों के मार्ग में क्या परिवर्तन-
- दिल्ली रोड से संचालित होने वाली रोडवेज बसे चंदवाजी एक्सप्रेस हाईवे रोड नंबर 14 सीकर रोड अलका तिराहा विद्याधर नगर से सिंधी कैंप आ सकेगी.
- आगरा रोड से आने में जाने वाली बसें गोनेर रोड खोनागोरियां जगतपुरा हनुमान तिराया जवाहर सर्किल B2 बायपास चौराहा टोंक रोड किसान धर्म कांटा और 200 फीट बाईपास चौराहा अजमेर रोड और गवर्नमेंट हॉस्टल से सिंधी कैंप आ व जा सकेंगी.
- टोंक रोड से आने में जाने वाली बसें B2 बायपास चौराया किसान धर्म कांटा और 200 फीट बाईपास चौराहा और अजमेर रोड, गवर्नमेंट हॉस्टल से सिंधी कैंप आ और जा सकेगी.