राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ram Navmi in Chaksu : कांग्रेस और बीजेपी के लोगों ने मिलकर मनाया राम नवमी का पर्व...

राम नवमी के अवसर पर चाकसू में राम नाम के जयकारे गूंजे. कांग्रेस और बीजेपी के लोगों ने राजनीति से ऊपर (Ram Navmi in Chaksu) उठकर राम नवमी का पर्व मिलकर मनाया. विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने चाकसू में राम मंदिर बनाने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया.

jaipur latest news
रामनवमी के अवसर राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस और बीजेपी के लोगों ने मिलकर मनाया रामनवमी का पर्व

By

Published : Apr 10, 2022, 11:06 PM IST

चाकसू (जयपुर).राम नवमी पर रविवार को कई धार्मिक आयोजन हुए. बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा एवं बाइक रैली निकाली गई. जिसके चलते संपूर्ण चाकसू कस्बा भगवा रंग (Chaksu town dotted with saffron) से सरोबार हो गया. शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से विभिन्न संगठनों सहित सामाजिक संस्थानों और लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर जय श्री राम और जय सियाराम के नारे लगाते हुए राम नवमी का पर्व मनाया.

वहीं, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने चाकसू तहसील चौराहे पर स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया और अपने संकल्प को पुनः दोहराते हुए चाकसू में भव्य राम मंदिर के निर्माण की बात कही. कस्बे में आज राजनीति से ऊपर उठकर कार्यक्रम हुए जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के लोगों ने मिलकर रामनवमी का पर्व मनाया.

पढ़ें: रामनवमी के दिन 101 लड़के-लड़की बंधेंगे बंधन में, सभी को दिया गया घरेलू सामान

इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंच कर शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद गणेशपुरी बगीची के महंत राजेंद्र जी, पुरी जी महाराज के सानिध्य में आरती में सम्मिलित होकर नीलकंठ हनुमान जी की आरती की. इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बेरवा, पूर्व राज्य मंत्री विकेश खोलिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details