जयपुर.देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता जाहिर की है. बता दें कि गहलोत ने केंद्र सरकार से प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है.
जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश की राजधानी में पूरी सरकार रहती है तो कई देशों के लोग वहां आते-जाते रहते हैं. ऐसे में वहां प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान होना ही चाहिए. मुख्यमंत्री समस्या दिल्ली से लगे राजस्थान के इलाकों में भी आने लगी है, ऐसे में यह अब प्रदेश के लिए भी बड़ी चिंता का विषय हो गया है. गहलोत के अनुसार हम केंद्र सरकार से कोडिनेट कर रहे हैं और चाहते हैं कि केवल दिल्ली सरकार पर ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को पहली प्राथमिकता से इस समस्या का स्थाई समाधान करना चाहिए.