राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदूषण की समस्या का केंद्र सरकार प्राथमिकता से समाधान कराए : अशोक गहलोत - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता जाहिर की है. गहलोत के अनुसार राजधानी तो राजधानी होती है और यदि वो ही डस्टटेबल बन जाए तो फिर उसका क्या होगा यह सोचा जा सकता है.

Central government should solve pollution problem with priority, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 3, 2019, 10:14 PM IST

जयपुर.देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता जाहिर की है. बता दें कि गहलोत ने केंद्र सरकार से प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है.

प्रदूषण की समस्या को केंद्र सरकार प्राथमिकता से समाधान कराए

जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश की राजधानी में पूरी सरकार रहती है तो कई देशों के लोग वहां आते-जाते रहते हैं. ऐसे में वहां प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान होना ही चाहिए. मुख्यमंत्री समस्या दिल्ली से लगे राजस्थान के इलाकों में भी आने लगी है, ऐसे में यह अब प्रदेश के लिए भी बड़ी चिंता का विषय हो गया है. गहलोत के अनुसार हम केंद्र सरकार से कोडिनेट कर रहे हैं और चाहते हैं कि केवल दिल्ली सरकार पर ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को पहली प्राथमिकता से इस समस्या का स्थाई समाधान करना चाहिए.

पढ़ेंःदिल्ली के बाद जयपुर में भी स्मॉग का असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 226 के पार

अस्पतालों में पहुंच रहे हैं सैकड़ों मरीज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार बढ़ते प्रदूषण की समस्या के चलते अस्पतालों में बड़ी संख्या में रोगी पहुंच रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि समस्या के समाधान के लिए टेंपरेरी प्रयास ना होकर स्थाई समाधान के प्रयास किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details