राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय सहकारी बैंक अब नहीं होंगे डिफाल्टर, सहकारी बैंक तरलता समाधान योजना जारी - मंत्री उदयलाल आंजना

प्रदेश में सहकारी बैंक तरलता समाधान योजना जारी हो गई है. योजना जारी होने से केंद्रीय सहकारी बैंक जहां डिफाल्टर होने से बचेंगे. वहीं दूसरी ओर किसानों को मिलने वाले ऋण की सुविधाओं में भी विस्तार होगा.

Cooperative Bank defaulters, सहकारी बैंक डिफाल्टर

By

Published : Sep 6, 2019, 9:00 PM IST

जयपुर.प्रदेश के केंद्रीय सहकारी बैंक अब डिफाल्टर होने से बचेंगे. जी हां राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों में तरलता की समस्या को दूर करने के लिए अपेक्स बैंक के स्तर पर ऋण राशि जारी की जाएगी. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि इस संबंध में सहकारी बैंक तरलता समाधान योजना लागू की गई है. योजना जारी होने से केंद्रीय सहकारी बैंक जहां डिफाल्टर होने से बचेंगे. वहीं दूसरी ओर किसानों को मिलने वाले ऋण की सुविधाओं में भी विस्तार होगा.

केंद्रीय सहकारी बैंक अब नहीं होंगे डिफाल्टर

पढ़ें- NEET का उदाहरण देकर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस योजना के कारण ऐसे केंद्रीय बैंक जो तरलता की विषम परिस्थितियों के कारण क्षेत्र के किसानों की फसली ऋण की मांग लक्ष्य के अनुरूप नहीं कर पा रहे थे और नकद आरक्षित अनुपात और वैधानिक तरलता अनुपात का आरबीआई के मापदंड अनुसार संधारण नहीं कर पा रहे थे. अब ऐसे बैंक अपेक्स बैंक से साख सीमा के रूप में राशि प्राप्त कर सकेंगे. सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार के अनुसार अपेक्स बैंक की विगत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष की कुल जमाव के अधिकतम 15% की राशि केंद्रीय सहकारी बैंकों को सहायता के रूप में मिल पाएगी.

पढ़ें- जोधपुर पहुंचे वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह

उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहकारी बैंकों की लेखा पुस्तकों में बकाया राशि के बेटे सरकार से प्राप्त होने वाली राशि के सहायक प्रतिशत की राशि साख सीमा के रूप में बैंक विशेष के पक्ष में स्वीकृत हो पाएगी. सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन के अनुसार योजना के लागू हो जाने से राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों की स्थिति मजबूत होगी और बैंकों को तरलता की विषम परिस्थितियों जैसे नियामक संस्थाओं द्वारा निर्धारित मापदंड की पालना में समस्या नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details