जयपुर.राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में एक 42 वर्षीय महिला को लॉटरी के नाम पर धन दोगुना करने का झांसा देकर घर बुलाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें- घर पड़ा था सूना, चोर गैंग ने बोला धावा...लाखों का जेवर साफ!
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है की इरफान नामक एक व्यक्ति ने लॉटरी के नाम पर धन दोगुना करने का झांसा दिया. इसके साथ ही लॉटरी में रुपए लगाकर दोगुना राशि प्राप्त करने के लिए पीड़िता को आरएसी चौराहा पर मिलने के लिए बुलाया. जब पीड़िता राशि लेकर इरफान के घर पहुंची तो उसने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
पीड़िता ने घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद परिवार के सदस्य पीड़िता को लेकर गलता गेट थाने पहुंचे और इरफान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शहर छोड़ कर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.