जयपुर.राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में एक 16 वर्षीय छात्र को ऑनलाइन क्लास के दौरान साइबर ठगों की ओर से अमेजन कंपनी के लकी ड्रॉ में फ्री लैपटॉप जीतने का झांसा देकर 84 हजार रुपए की ठगी करने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित छात्र के पिता विकास जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 22 मई को ऑनलाइन क्लास के दौरान उनके 16 वर्षीय पुत्र शौर्य के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को अमेजन कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कंपनी की तरफ से लकी ड्रॉ में फ्री गिफ्ट निकलने का झांसा दिया.
छात्र की ओर से अमेजॉन से कुछ सामान मंगवाया गया था. जिसको देखते हुए उसको फ्री गिफ्ट देने की बात कहते हुए ठगों ने अपने झांसे में लिया. ठगों ने छात्र को टीवी, मोबाइल, फ्रिज, लैपटॉप और एसी में से कोई एक चीज सलेक्ट करने के लिए कहा. जब छात्र ने लैपटॉप सलेक्ट किया तो ठगों ने 5 हजार रुपए की कीमत का सामान खरीदने के लिए कहा.
पढ़ें:अजमेर राजस्व मंडल के चेयरमैन आर वेंकटेश्वरमन को नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाएगी ACB
साथ ही ठगों ने ऑफर का झांसा देकर समान डायरेक्ट अमेजन की साइट पर जाकर ना खरीदने की बात कहते हुए सामान सलेक्ट कर उसका स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर भेजने और साथ ही उस सामान का पेमेंट पेटीएम के जरिए करने को कहा. ठगों की ओर से बताए गए पेटीएम अकाउंट पर पेमेंट करने के बाद छात्र के मोबाइल पर ठगों ने लैपटॉप का बिल भेजा और साथ ही 18% जीएसटी के रूप में 9777 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा गया.
ठगों ने उक्त राशि का भुगतान करने के बाद ही राशि वापस खाते में रिफंड करने का झांसा दिया. जैसे ही छात्र ने मोबाइल पर आया ओटीपी एंटर किया. वैसे ही खाते में रुपए आने की बजाय खाते से 49 हजार रुपए डेबिट हो गए. इस प्रकार से ठगों ने पीड़ित के बैंक खाते से कुल 84 हजार रुपए की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच करना शुरू किया है.
KYC अपडेटकरने के नाम पर महिला के खाते से 1.60 लाख रुपए पार..
साइबर ठगी का एक अन्य प्रकरण करधनी थाना इलाके में सामने आया है. एक महिला के बैंक खाते से 1.60 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है. ठगों ने बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर महिला को फोन कर खाते से संबंधित जानकारी हासिल की. इसके बाद महिला के मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी हासिल कर खाते से अनेक बारी में ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 1.60 लाख रुपए निकाल लिए. ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई भी मैसेज महिला के मोबाइल पर नहीं आया. जिसके चलते उसे ठगी का पता भी नहीं चला. पीड़ित महिला सविता देवी ने जब बैंक पहुंच खाते का स्टेटमेंट निकाला तब जाकर उसे ठगी का पता चला. इसके बाद महिला की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच करना शुरू किया है.