जयपुर.प्रदेश में साइबर ठगों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों ने सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया है. ओएसडी लोकेश शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर गूगल पे के जरिए अलग-अलग लोगों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है.
पढ़ें:गोविंद के दरबार में वसुंधरा : भगवान के दर पर मत्था टेककर 'धार्मिक यात्रा' सफल बनाने की कामना
ठगों ने रुपए मांगने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा की प्रोफाइल फोटो के साथ लोगों को मैसेज भेजें. मैसेज के जरिए ठगों ने किसी अर्जेंट काम के लिए रुपए मांगे और सुबह वापस लौटाने को कहा. हालांकि लोकेश शर्मा की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने ने फर्जी फेसबुक आईडी को डिलीट करवा दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही लोकेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के साथ की जा रही ठगी के बारे में संदेश शेयर किया.