जयपुर.रेडीमेड वस्त्र निर्माताओं से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को जेल से बाहर निकलते ही गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी समेत देश के कई प्रदेशों में रेडीमेड वस्त्र निर्माताओं से करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोपी मनीष को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वहीं, आरोपी मनीष की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस कई दिनों से जयपुर में ही रुकी थी. आरोपी मनीष की जमानत होने के बाद सेंट्रल जेल से बाहर आया तो गुजरात पुलिस पकड़कर अहमदाबाद लेकर रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस जयपुर आकर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था, लेकिन दस्तावेज गुजराती भाषा में होने और उनका ट्रांसलेशन नहीं होने की वजह से गुजरात पुलिस वारंट नहीं ले सकी.
इस दौरान आरोपी मनीष को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने जेल के बाहर आते ही आरोपी मनीष को पकड़ लिया. बता दें कि रेडीमेड वस्त्र निर्माताओं से लाखों रुपए के कपड़े मंगवाने के बाद भुगतान नहीं करने के मामले में जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया था. जिसपर आरोपी के खिलाफ माणक चौक, बजाज नगर, सांगानेर सदर समेत जयपुर शहर के विभिन्न थानों में ठगी के मामले दर्ज है.
पढ़ें:उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी
इसके अलावा आरोपी भुगतान की गारंटी का झांसा देकर रेडीमेड वस्त्र मंगवाने के बाद पेमेंट नहीं करता था. बजाज नगर थाना पुलिस ने 22 करोड रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मनीष को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दो आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद जयपुर पुलिस ने आरोपी रितेश को कोलकाता से पकड़ा था. जानकारी मिलने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच डेढ़ करोड रुपए की ठगी के मामले में आरोपी मनीष को जयपुर से लेने पहुंच गई. वहीं, मनीष का प्रोडक्शन वारंट मिलने से पहले ही हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसके बाद गुजरात पुलिस ने जेल से बाहर निकलते ही आरोपी मनीष को दबोच लिया है.