राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुणे से एयर एंबुलेंस कर कैंसर मरीज पहुंचा जयपुर, सर्जरी सफल

पुणे से एयर एंबुलेंस से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे एक मरीज को जयपुर लाया गया. उसकी करीब 6 घंटे चले ऑपरेशन के बाद की सफल सर्जरी हुई है.

पुणे से एयर लिफ्ट, Rajasthan News
एयर लिफ्ट कर कैंसर मरीज को जयपुर लाया गया

By

Published : May 1, 2020, 10:45 AM IST

जयपुर. पुणे से एक मरीज को जयपुर लाया गया. मरीज का नाम ओनिल अनप्पाराव है और वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था. जयपुर के चिकित्सकों ने मरीज की सफल सर्जरी की. मरीज का ऑपरेशन जैन ईएनटी अस्पताल में किया गया है.

पढ़ें:लॉकडाउन: नियमों तोड़ने वालों से वसूला गया 3 करोड़ 63 लाख रुपए का जुर्माना

बता दें कि मरीज अति-गंभीर बीमारी (ऑल्फेक्ट्री न्यूरोब्लॉस्टोमा) से पीड़ित था और तकलीफ बढ़ने पर मरीज को विशेष अनुमति मिलने के बाद एयर एंबुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया और करीब 6 घंटे चले ऑपरेशन के बाद की सफल सर्जरी हुई.

पढ़ें:जयपुर: कलेक्ट्रेट में ई-पास के लिए आए 18 हजार आवेदन, साढ़े पंद्रह हजार रद्द

अस्पताल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. सतीश जैन ने बताया कि मरीज की नाक से पिछले एक महीने से खून बह रहा था. मरीज को अति गंभीर बीमारी थी, जो 25 लाख लोगों में से एक को होती है. बीमारी में नाक के अंदर कैंसर हो जाता है और इसके बाद दिमाग तक पहुंचता है. इस मरीज को पुणे से एयर एंबुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया था. मरीज की कोविड-19 जांच नेगेटिव आने के बाद इस जटिल ऑपरेशन को किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details