राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर, मंत्री मीणा ने क्या कहा सुनिये

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने डीएसओ से ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली.

जिला कलेक्ट्रेट सभागार बैठक, food security planning meeting

By

Published : Oct 7, 2019, 9:50 PM IST

जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बैठक ली. जिसमें मीणा ने खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने और दशहरे के बाद विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए.

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

मीणा ने जताई नाराजगी...
बैठक में 2 हजार से ज्यादा की जनसंख्या वाले इलाके में नई राशन की दुकान खोलने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पात्र व्यक्तियों को नियमों में छूट की जरूरत होगी तो छूट देने के बारे में भी विचार किया जाएगा. मीणा ने सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली, लेकिन डीएसओ को पूरी जानकारी नहीं होने पर मीणा ने नाराजगी जताई.

पढ़ें. अशोक गहलोत को युवाओं के रोजगार की नहीं अपने बेटे की चिंताः सतीश पूनिया

अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई...
मीणा ने खाद्य सुरक्षा में जुड़ने वाले नामों की पेंडेंसी को लेकर एक-एक अधिकारी से सवाल-जवाब किया. जिस पर अधिकारियों ने तय समय सीमा में पेंडेंसी का निपटारा करने का वादा किया. इस पर मीणा ने कहा कि यदि तय समय पर पेंडेंसी का निपटारा नहीं किया गया तो वह अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे.

दर्ज होगी एफआईआर...
डीएसओ कनिष्क सैनी ने मंत्री को बताया कि जांच में 12 से 13 दुकानें ऐसी मिली जो किसी और के आधार कार्ड से चल रही थी. जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. वहीं मीणा ने इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details