राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL

राजस्थान में जब सियासी महासंग्राम शुरू हुआ तब पहले विधायकों को जयपुर के एक होलट में शिफ्ट किया गया, उसके बाद विधायकों को जैसलमेर के होटल में शिफ्ट किया गया है. उसी समय से हर दिन कुछ ना कुछ नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की एक 'लिस्ट' वायरल हो रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

राजस्थान कांग्रेस विधायक, pilot vs gehlot,  rajasthan phone tapping case,  rajasthan congress government,  ashok gehlot government,  jaipur news,  rajasthan news,  pilot camp charges,  etvbharat news,  फोन टैपिंग मामला, sachin pilot camp
कॉल रिकॉर्डिंग मामला

By

Published : Aug 7, 2020, 2:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जब से सियासी महासंग्राम शुरू हुआ है और विधायकों को जैसलमेर के होटल में शिफ्ट किया गया है, तब से हर दिन कुछ ना कुछ विवाद सामने आ रहा है. अब सचिन पायलट कैंप की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसके अनुसार सूर्यगढ़ में फोन रिकॉर्डिंग के लिए चार जैमर लगाए गए हैं.

वायरल 'लिस्ट'...

सूत्रों की मानें तो हर विधायक की गतिविधि पर नजर रखी गई है और इन कागजातों के अनुसार 2 अगस्त से 4 अगस्त तक मंत्री शांति धारीवाल, बलजीत यादव, अर्जुन बामणिया, वीरेंद्र चौधरी, जाहिदा, रोहित बोहरा के कॉल रिकॉर्ड किए गए हैं. कहा जा रहा है कि इंटरकॉल के जरिए हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.

पढ़ेंःअब BJP विधायकों के लिए बन रही 'रणनीति', कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार

इस मामले में यह भी निकल कर आ रहा है कि जयपुर के मानसरोवर के एक होटल से यह रिकॉर्डिंग का काम संचालित किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के एक आला पुलिस अधिकारी और दो निजी कंपनी के अधिकारी भी शामिल हैं. इनमें से एक अधिकारी निजी टेलीकॉम कंपनी में जयपुर में लंबे समय से पोस्टेड हैं और यह काम भी लंबे समय से चल रहा है.

राजस्थान में कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर विवाद लंबे समय से जारी है और जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री समेत विधायकों और नेताओं के कॉल रिकॉर्ड करने की शिकायतें आती रही हैं. वायरल 'कागज' सही है तो यह कहीं ना कहीं उन आरोपों को सही ठहरा रहा है.

पढ़ेंःपायलट के 'रायचंद' ही उन्हें धोखा देने वाले, वरना आज उनके साथ 45 विधायक होते- प्रशांत बैरवा

इस कागज के अनुसार 2 अगस्त को मंत्री अर्जुन बामणिया, विधायक रोहित बोहरा, विधायक जाहिदास, निर्दलीय विधायक बलजीत यादव, मंत्री शांति धारीवाल के फोन टेप किया गया है. वहीं, 3 अगस्त को वीरेंद्र चौधरी, जाहिदा, रोहित बोहरा के इंटरकॉल को भी रिकॉर्ड किया गया. 4 अगस्त को जाहिदा का फोन टैप किया गया है. गौरतलब है कि पायलट के एमपी लगातार गहलोत सरकार पर असंवैधानिक तरीके से फोन टैपिंग के आरोप लगाते रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details