जयपुर. प्रदेश एमबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट के बीच प्रदेश सरकार ने इस मामले में गठित कैबिनेट सब कमेटी का पुनर्गठन कर दिया है. पुनर्गठन में अब खेल मंत्री और गुर्जर समाज से आने वाले अशोक चांदना को सब कमेटी में शामिल किया गया है.
विजय बैंसला ने किया ट्वीट... सब कमेटी के पुनर्गठन पर गुर्जर समाज के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. गुर्जर नेता विजय बैंसला ने यह साफ कर दिया है कि सब कमेटी अभी ना कहे की और समय दें. वहीं गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने कमेटी के पुनर्गठन पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
कमेटी के पुनर्गठन के बाद कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के पुत्र विजय बैंसला ने ट्वीट कर लिखा कि 15 दिन में समझौते की पालना करनी थी. अब ये मत कहना कि सब कमेटी टाइम लेगी. बैंसला ने लिखा "अब समाज करेगा और दुनिया देखेगी". साथ ही बैंसला ने लिखा समझौता, नौकरी, मुआवजा, केसेज, नर्सिंग 2013, रिट 1252, नियमितीकरण पूरा करें, अन्यथा सरकार जिम्मेदार होगी.
उधर गुर्जर नेता और मिहिर आर्मी चीफ हिम्मत सिंह गुर्जर ने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है. हिम्मत सिंह गुर्जर ने अपने ट्वीट में लिखा कि एमबीसी आरक्षण पर मैं लगातार सब कमेटी के पुनर्गठन की मांग दोहराता रहा हूं. अब माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सब कमेटी का पुनर्गठन कर खेल मंत्री अशोक चांदना को शामिल करने पर आभार व्यक्त करता हूं.
पढ़ेंःउदयपुर: 80 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा 4284 पहुंचा
हिम्मत सिंह ने ट्वीट में लिखा कि मुझे विश्वास है कि सब कमेटी एमबीसी युवाओं की बात सुनेगी और एमबीसी वर्ग के साथ न्याय भी करेगी. गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने अपनी ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया कि ओबीसी आरक्षण के बकाया मुद्दों के समाधान करने के लिए सब कमेटी का पुनर्गठन होना बहुत जरूरी था. उन्होंने लिखा कि मैंने पिछले दिनों पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा जी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन देकर अनुरोध किया था कि मेरी मांग को आप मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएं. इसके लिए उनका धन्यवाद और आभार.