राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव की जंग: सुजानगढ़ के बाद राजसमंद और सहाड़ा में भी सभा को संबोधित करेंगे पूनिया, ये है पूरा कार्यक्रम - जयपुर की खबर

राजस्थान में उपचुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. सुजानगढ़ के बाद अब वे राजसमंद और सहाड़ा में सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. पूनिया के दो दिवसीय उपचुनाव दौरे की शुरुआत शुक्रवार से होगी, जिसमें उनके समर्थक स्वागत कार्यक्रमों के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.

bjp state president satish poonia
सतीश पूनिया की सभा

By

Published : Jan 20, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 10:36 PM IST

जयपुर.सालासर बालाजी के दर्शन के बाद लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा सीटों पर भी दौरा कर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान पूनिया समर्थक उनके स्वागत कार्यक्रमों के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. पूनिया के दो दिवसीय उपचुनाव दौरे की शुरुआत शुक्रवार से होगी.

इस तरह रहेगा सतीश पूनिया का कार्यक्रम...

22 जनवरी को पूनिया जयपुर से राजसमंद के लिए रवाना होंगे. इस दौरान सतीश पूनिया समर्थक उनका जगह-जगह स्वागत करेंगे. शुक्रवार को सतीश पूनिया के डूंगरपुर नगर परिषद चुनाव को लेकर बैठक का कार्यक्रम है और उसके बाद वह दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी और दिवंगत पूर्व सांसद महावीर सिंह भगोरा के घर जाएंगे. इस दौरान सतीश पूनिया राजसमंद में कार्यकर्ताओं की अहम बैठक लेंगे और युवा संकल्प कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद पूनिया का श्रीनाथजी का दर्शन करने का कार्यक्रम है और रात्रि विश्राम भी नाथद्वारा में ही रहेगा.

पढ़ें :विधायक शक्तावत का निधन राजनीति में अपूरणीय क्षति : अरुण चतुर्वेदी

23 जनवरी को सतीश पूनिया नाथद्वारा से भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे. इस दिन सुबह 11 बजे भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में उन्हें कार्यकर्ताओं की बैठक लेनी है. नाथद्वारा से भीलवाड़ा तक भी पूनिया का कई स्थानों पर उनके समर्थक स्वागत करेंगे. वहीं, सहाड़ा विधानसभा सीट पर जहां उपचुनाव होने हैं, वहां सतीश पूनिया युवा मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भी उनकी बैठक रहेगी. शाम 4 बजे भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ यह बैठक रखी गई है. इस बैठक के तुरंत बाद पूनिया समन्वय समिति की बैठक लेंगे और जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

पढ़ें :डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गूंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना

उपचुनाव का आगाज, लेकिन अन्य प्रमुख नेता गायब...

विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने धरातल पर चुनावी शंखनाद कर दिया है और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अब इस सिलसिले में लगातार चुनावी दौरे भी कर रहे हैं. पूनिया ने सुजानगढ़ में अभी हाल ही में कार्यकर्ताओं की बैठक ली थी, जिसमें स्थानीय नेता और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ भी शामिल थे, लेकिन शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय उनके चुनावी दौरे के दौरान राजसमंद और सहाड़ा में जो कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, उसमें ना तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मौजूद रहेंगे और ना प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़. कटारिया अपने क्षेत्र में रहकर नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं और यही काम चूरू में रहकर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ कर रहे हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का भी फिलहाल उपचुनाव को लेकर अब तक कोई कार्यक्रम सामने नहीं आ पाया है. हालांकि, इससे पहले पूनिया का तीन दिवसीय चुनावी दौरे का कार्यक्रम जारी किया गया था, लेकिन किसी कारणवश 21 तारीख के कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए, जिसकी जानकारी पूनिया ने ट्वीट के जरिये भी साझा की.

Last Updated : Jan 20, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details