जयपुर. राजधानी में मंगलवार को नागौर के रिया बड़ी के एक व्यापारी ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया. विषाक्त का सेवन करने के बाद व्यापारी अचेत होकर गिर गया, जिसे पुलिस एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर व्यापारी का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार व्यापारी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने खनन माफियाओं की शिकायत करने पर खनन माफियाओं की ओर से उसे जान से मारने की धमकी देने और पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात लिखी है.
सीएम आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास पढ़ें-CM आवास के बाहर आत्महत्या के प्रयास मामले पर भड़की सियासत, सतीश पूनिया ने कहा- सरकार का इकबाल खत्म हो गया है
नागौर के रिया बड़ी के राजस्थान दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष चेनाराम ने खनन माफियाओं की ओर से जान से मारने की धमकी देने से परेशान होने पर आत्महत्या का कदम उठाने की बात कही है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर पादु कला थाने में एफआइआर भी चेनाराम की ओर से दर्ज करवाई गई है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है.
सुसाइड नोट में पुलिस अधिकारियों पर लगाया आरोप
चेनाराम के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट में उसने इस बात का जिक्र किया है कि अपनी पीड़ा को लेकर उसने एसपी से लेकर आईजी अजमेर रेंज और डीजीपी तक को पत्र लिखा. लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गई. लगातार शिकायत किए जाने के बावजूद भी खनन माफियाओं की ओर से उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलती रही, जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उसने अपने सुसाइड नोट में पुलिस के आला अधिकारियों, जिला कलेक्टर नागौर और उपखंड अधिकारी रिया बड़ी का नाम लिखा है.