जयपुर. पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज शुक्रवार को धनतेरस से हो चुका है. शनिवार को छोटी दिवाली पर भी बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. इस मौके पर शहर के मुख्य बाजारों समेत अन्य बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आई. कारोबारियों ने हर सेक्टर में अच्छे व्यापार होने की बात कही. इस बार धनतेरस और छोटी दिवाली पर करोड़ों रुपए से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है.
आभूषण की खरीद
सोना चांदी खरीदने वालों की तादाद ज्यादा थी. लोगों ने जहां चांदी के बर्तन खरीदे तो वही लाइट वेट में सोने के आभूषणों को खरीदा गया. महिलाओं ने दिवाली के साथ साथ शादी की भी शॉपिंग शुभ मुहूर्त में की. सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अनुसार है इन दो दिनों में 250 से 500 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है.
इलेक्ट्रॉनिक सामान
इलेक्ट्रॉनिक सामानों में ज्यादातर फ्रिज, टीवी, म्यूजिक स्पीकर जैसे सामानों को खरीदा गया. वहीं, इस बार 60 से 150 करोड़ रुपए के आस-पास का कारोबार हुआ है.