राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

heavy Rain in Jaipur : मालवीय नगर के नंदपुरी अंडरपास में पानी में डूबी बस...ऐसे बची जान

मालवीय नगर का नंदपुरी अंडरपास, पानी वाला अंडरपास बनता जा रहा है. यहां बारिश में लगातार जलभराव की स्थिति बन रही है, जिससे वाहन इस पानी में फंस जाते हैं. मंगलवार को भी यही स्थिति देखने को मिली. जहां खिरणी फाटक से सांगानेर एयरपोर्ट जा रही जेसीटीएसएल बस 6ए नंदपुरी अंडरपास पर भरे पानी में फंस (Bus submerged in Jaipur) गई. देखते ही देखते बस आधी से ज्यादा पानी में डूब गई. बस में मौजूद ड्राइवर, कंडक्टर और सवारियों ने बस की छत पर चढ़कर जान बचाई. बाद में उन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला और पानी उतरने के बाद बस को बाहर निकाला गया.

Bus submerged in Jaipur
जयपुर में जलभराव

By

Published : Aug 9, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 7:10 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. इससे कई जगहों में जलभराव के हालात बन गए हैं. जिसके कारण मालवीय नगर स्थित नंदपुरी अंडरपास पर भरे बारिश के पानी में एक बस डूब (Bus submerged in Jaipur) गई. जेसीटीएसएल बस 6ए खिरणी फाटक से सांगानेर एयरपोर्ट जा रही थी. इस दौरान बस में बैठी सवारियों, कंडक्टर और ड्राइवर ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को बुलाया और बस की छत पर चढ़े लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. इससे पहले रविवार को भी इसी अंडरपास में बारिश का पानी (water logging in nandpuri underpass jaipur) भर गया था. जिसमें मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल अपनी लग्जरी कार के साथ फंस गई थी. जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला था.

जयपुर में जलभराव के कारण डूबी बस

पढ़ें. रेलवे अंडरपास में भरा 8 फीट पानी, शराब के नशे में युवकों ने कूदा दी कार...बमुश्किल जान बचा निकले

Last Updated : Aug 9, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details