जयपुर. शहर के घनी आबादी में रहने वाले लोगों को जल्द ही टूटी सड़कों से राहत मिलेगी. घनी आबादी क्षेत्र में टूटी सड़कों से लोग लंबे समय से परेशान हैं. टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए 10.08 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है. इसमें जयपुर के पॉश इलाके भी शामिल हैं.
जयपुर विकास प्राधिकरण शहर की घनी आबादी क्षेत्र नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सिविल लाईन, बनीपार्क, सी-स्कीम, परकोटा क्षेत्र आदि में क्षतिग्रस्त मुख्य सड़कों की मरम्मत 10.08 करोड़ की लागत से करेगा. नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल ने कार्याें को स्वीकृति दे दी है.
पढ़ें :सामाजिक संगठनों का मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र : बाड़मेर RTI एक्टिविस्ट पर जानलेवा हमला अस्वीकार्य, तत्काल गिरफ्तारी की मांग
नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि शहर की घनी आबादी क्षेत्रों में स्थित सड़कें काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं, जिनकी मरम्मत नहीं की गई है. इससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है. जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर की घनी आबादी क्षेत्रों में स्थित ऐसी सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरन्त मरम्मत करवाएं.
पढ़ें :Corona Case in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना की तेज रफ्तार, 24 घंटे में मिले 39 पॉजिटिव मरीज
जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से क्षतिग्रस्त सड़कों का चिन्हित कर उनकी मरम्मत के लिए 10.08 करोड़ के प्रस्ताव तैयार किए. इनमें से 9.27 करोड़ की लागत से खासा कोठी फ्लाईओवर से संजय सर्किल चांदपोल, शास्त्री नगर सर्किल से मजार डेम, सीकर रोड डेम अम्बाबाड़ी के पास से पानीपेच तिराहा, सेक्टर 25 की मुख्य सड़कें, अजमेर रोड से एनबीसी एवं एनबीसी से के.वी. नं. 4 के नवीनीकरण का कार्य किया जायेगा. इसी प्रकार 80.97 लाख की लागत से जैकब रोड, भगवानदास रोड, लाजपत मार्ग, मालवीय मार्ग, संसारचंद रोड पानीपेच तिराहा से रेलवे स्टेशन वाया डीआरएम आफिस की सड़कों के पेच वर्क का कार्य किया जायेगा.