जयपुर. जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे बीएसटीसी की डिग्रीधारियों (BSTC degree holder) का आंदोलन 45वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. आज भी बीएसटीसी डिग्री धारी जोधपुर हाई कोर्ट के फैसले (Jodhpur High Court Verdict In BSTC Controversy ) का इंतजार करते रहे. जोधपुर हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है. अब हाई कोर्ट गुरुवार को फैसला देगा.
बीएसटीसी डिग्रीधारी एनसीटीई गाइडलाइन का विरोध (protest against ncte guideline) कर रहे हैं. गाइड लाइन के अनुसार रीट लेवल फर्स्ट में बीएसटीसी डिग्रीधारियों के साथ बीएडधारियों को भी शामिल किया गया है. इसी का बीएसटीसी डिग्री धारी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं और करीब 45 दिन से जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन पर बैठे हैं.
पढ़ें- Rajasthan High Court के फैसले का इंतजार करते रहे बीएसटीसी डिग्रीधारी, अब कल फिर होगी सुनवाई