राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan BSTC Movement :बीएसटीसी डिग्रीधारी हुए निराश, अब कल आएगा हाई कोर्ट का फैसला - Jodhpur High Court decision

बीएसटीसी डिग्रीधारी एनसीटीई गाइडलाइन का विरोध (protest against ncte guideline) कर रहे हैं. गाइड लाइन के अनुसार रीट लेवल फर्स्ट में बीएसटीसी डिग्रीधारियों के साथ बीएडधारियों को भी शामिल किया गया है.

Rajasthan BSTC Movement
Rajasthan BSTC Movement

By

Published : Nov 24, 2021, 3:21 PM IST

जयपुर. जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे बीएसटीसी की डिग्रीधारियों (BSTC degree holder) का आंदोलन 45वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. आज भी बीएसटीसी डिग्री धारी जोधपुर हाई कोर्ट के फैसले (Jodhpur High Court Verdict In BSTC Controversy ) का इंतजार करते रहे. जोधपुर हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है. अब हाई कोर्ट गुरुवार को फैसला देगा.

बीएसटीसी डिग्रीधारी एनसीटीई गाइडलाइन का विरोध (protest against ncte guideline) कर रहे हैं. गाइड लाइन के अनुसार रीट लेवल फर्स्ट में बीएसटीसी डिग्रीधारियों के साथ बीएडधारियों को भी शामिल किया गया है. इसी का बीएसटीसी डिग्री धारी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं और करीब 45 दिन से जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन पर बैठे हैं.

पढ़ें- Rajasthan High Court के फैसले का इंतजार करते रहे बीएसटीसी डिग्रीधारी, अब कल फिर होगी सुनवाई

BSTC डिग्रीधारियों की मांग

उनकी मांग है कि रीट लेवल फर्स्ट से B.Ed डिग्री धारियों को बाहर किया जाए और इसका मामला जोधपुर हाई कोर्ट में चल रहा है. बुधवार को मामले की सुनवाई पूरी हो गई और सभी पक्षों ने अपनी बात भी कोर्ट में रख दी है. जोधपुर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख गुरुवार को फैसला देने का निर्णय किया है.

दूसरी ओर 21 नवंबर से बीएसटीसी डिग्री धारी शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालकर भी बैठे हैं. इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए बीएसटीसी डिग्रीधारी शामिल हैं. वे सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. करीब 3 दिन से बीएसटीसी डिग्री धारी हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं आज भी उंन्हे निराशा हाथ लगी.

बीएसटीसी संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि हमारे पक्ष में फैसला नहीं आता है तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और कुछ भी अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details