जयपुर.प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न के प्रकरणों को लेकर गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय पहुंचा. जहां पर एडीजी सिविल राइट्स से मुलाकात कर उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न के प्रकरणों पर संज्ञान लेने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने चूरू, बाड़मेर, सवाई माधोपुर सहित विभिन्न जिलों में दलितों पर हुए उत्पीड़न के प्रकरणों के बारे में एडीजी सिविल राइट्स को जानकारी दी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
बीएसपी के पदाधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय में एडीजी से की मुलाकात बसपा के प्रदेश अध्यक्ष समरत सिंह ने बताया कि प्रदेश में दलित उत्पीड़न प्रकरणों को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. जिसके चलते समाज के लोगों में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. हाल ही में चूरू में एक दलित युवक के गले में रस्सी बांधकर सरिए से दागने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी बाड़मेर, सवाई माधोपुर और अन्य जिलों में दलित उत्पीड़न के अनेक प्रकरण सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार इस ओर कुछ भी कदम नहीं उठा रही है.
यह भी पढे़ं-चूरू : घर में घुसकर विवाहिता से ज्यादती, थाने में मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित उत्पीड़न के प्रकरण कम होने के स्थान पर बढ़ते ही जा रहे हैं. अगर जल्द इस ओर सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो फिर दलित सड़कों पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन होगा. इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी. बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी सिविल राइट्स रवि प्रकाश को ज्ञापन सौंपा और एडीजी रवि प्रकाश ने भी शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.