जयपुर.रिश्वतखोरी के मामले में राजस्थान एसीबी ने दौसा एसपी के दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया था. मीणा की रिमांड अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है. ऐसे में एसीबी मीणा को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी और पूछताछ पूरी हो जाने के चलते एसीबी की तरफ से अब और रिमांड नहीं मांगी जाएगी.
एसीबी की तरफ से रिमांड नहीं मांगे जाने पर कोर्ट दलाल नीरज मीणा को जेल भेज सकती है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार देर रात तक एसीबी मुख्यालय में डीजी एसीबी बीएल सोनी एडीजी दिनेश एमएन सहित डीआईजी, एसपी और जांच अधिकारी एडिशनल एसपी ने महत्वपूर्ण बैठक की. दलाल नीरज मीणा के जरिए दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए 38 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में अब एसीबी ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को नोटिस भेजने पर मंत्रणा कर रही है.