जयपुर. राजस्थान विश्विद्यालय में छात्रसंघ चुनावों को लेकर दोनों संगठनो ने पैनल लिस्ट जारी कर दिया है. इस बार अध्यक्ष पद का मुकाबला एबीवीपी के अमित कुमार बड़बड़वाल और एनएसयूआई के उत्तम चौधरी में होगा. वहीं महासचिव पर एबीवीपी के अरुण शर्मा और एनएसयूआई से महावीर गुर्जर मैदान में है. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के दीपक कुमार और एनएसयूआई के उज्ज्वल सिंह और संयुक्त सचिव पर एबीवीपी की किरण मीना और एनएसयूआई से प्रियंका मीना को टिकट दिया गया है.
दोनों संगठनों ने पैनल घोषित कर चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. वहीं 22 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नामंकन दाखिल किया जाएगा. जिसके बाद नामंकन पत्रों की जांच होने के बाद उन पर शाम 5 बजे तक आपत्तियां ली जाएगी. वैध नामंकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा.