राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TikTok की तरह स्वदेशी Sho-Sha एप लॉन्च, टैलेंट को मिलेगी बड़े पर्दे पर जगह

भारत में पिछले कुछ समय में बंद हुए चाइनीज एप टिकटॉक का विकल्प अब खोज लिया गया है. जयपुर के बॉलीवुड बाबा डॉट कॉम ने टिकटॉक के विकल्प के रूप में sho-sha app को लॉन्च किया है.

Sho-Sha app Jaipur, शो-शा एप जयपुर
बॉलीवुड बाबा ने sho-sha एप किया लॉन्च

By

Published : Aug 1, 2020, 9:18 PM IST

जयपुर. भारत-चाइना विवाद के बाद, देश में कई चाइनीज एप बैन कर दिए गए. जिसके बाद केंद्र सरकार ने वोकल फॉर लोकल अभियान को भी तेज कर दिया. वहीं अब चीनी दबदबे को परास्त करने के लिए बॉलीवुड बाबा डॉटकॉम ने टिकटॉक के विकल्प के रुप में शो-शा एप को लॉन्च किया है. जो चाइनीज एप की जगह कई गुना बेहतर, सहज और रोजगार परख एप है.

बॉलीवुड बाबा ने sho-sha एप किया लॉन्च

राजस्थान के कला प्रेमियों के लिए अच्छी और पॉजिटिव खबर यह है कि, इस एप के माध्यम से कला प्रेमियों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिलेगा. साथ ही विभिन्न मंचों के माध्यम से कलाकारों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा. जिससे कोरोना के कारण हुए बेरोजगार कलाकारों को राहत मिलेगी और साथ ही रोजगार का भी सृजन होगा.

बॉलीवुड बाबा डॉटकॉम के सीईओ नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि, देश के जाने माने इस क्षेत्र के एक्सपर्ट इकराम अख्तर, अनीज बज्मी, वी. थरून और आनंद राज आनंद जैसे दिग्गज इस वर्कशॉप में राजस्थानी कलाकारों को दिशा देने और उनमें छुपी प्रतिभा को निखारेंगे.

पढ़ें-भविष्य में कोविड जैसी स्थिति से कैसे निपटा जाए, शिक्षा नीति में पूरी तरह छूट गया

इसके साथ ही बॉलीवुड बाबा डॉटकॉम के नवीन श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, कमल सिंह, कृष्ण कुमार टिक्कीवाल और जगदीश ए.पंचारिया भी अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और मुम्बई के साथ ही देश के अन्य क्षेत्रों में कलाकारों के साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए रणनीति बनाकर मार्गदर्शन करेंगे.

शो-शा एप के माध्यम से टेलेंटेड कलाकारों का सीरियल्स, फिल्मों और रियलिटी शोज में एंट्री के साथ-साथ उनका करियर भी बिल्ड किया जाएगा, जिससे वो आर्थिक रूप से भी स्वावलंबी बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details