जयपुर. भारत-चाइना विवाद के बाद, देश में कई चाइनीज एप बैन कर दिए गए. जिसके बाद केंद्र सरकार ने वोकल फॉर लोकल अभियान को भी तेज कर दिया. वहीं अब चीनी दबदबे को परास्त करने के लिए बॉलीवुड बाबा डॉटकॉम ने टिकटॉक के विकल्प के रुप में शो-शा एप को लॉन्च किया है. जो चाइनीज एप की जगह कई गुना बेहतर, सहज और रोजगार परख एप है.
राजस्थान के कला प्रेमियों के लिए अच्छी और पॉजिटिव खबर यह है कि, इस एप के माध्यम से कला प्रेमियों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिलेगा. साथ ही विभिन्न मंचों के माध्यम से कलाकारों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा. जिससे कोरोना के कारण हुए बेरोजगार कलाकारों को राहत मिलेगी और साथ ही रोजगार का भी सृजन होगा.
बॉलीवुड बाबा डॉटकॉम के सीईओ नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि, देश के जाने माने इस क्षेत्र के एक्सपर्ट इकराम अख्तर, अनीज बज्मी, वी. थरून और आनंद राज आनंद जैसे दिग्गज इस वर्कशॉप में राजस्थानी कलाकारों को दिशा देने और उनमें छुपी प्रतिभा को निखारेंगे.