राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 युवतियों समेत 2 संचालक गिरफ्तार - पुलिस की कार्रवाई

जयपुर की चित्रकूट पुलिस ने तनु और एंबियंस स्पा सेंटर पर छापा मार 5 युवतियों के साथ 2 संचालकों को दबोचा है. इन स्पा में मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का अड्डा चल रहा था, जिसका पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर भंडाफोड़ कर दिया.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, Body trade busted in guise of spa center,

By

Published : Oct 10, 2019, 11:46 PM IST

जयपुर.राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. चित्रकूट थाना पुलिस ने एक साथ दो स्पा सेंटर में कार्रवाई करते हुए 5 लड़कियों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तनु स्पा सेंटर और एंबियंस सेंटर पर छापा मार संचालक सहित युवतियों को रंगें हाथों दबोचा. इन दोनों स्पा सेंटर पर मसाज करने के नाम पर वेश्यावृत्ति करवाई जा रही थी.

जयपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़

दरअसल, काफी समय से पुलिस को एफ ब्लॉक स्थित एक बिल्डिंग के प्रथम और द्वितीय तल पर इन दोनों स्पा सेंटर के बारे में इनपुट मिल रहे थे. ऐसे में पुलिस टीम ने एक बोगस ग्राहक भेजा और देह व्यापार की पुष्टि की. जिसके बाद दोनों जगह पर वेश्यावृत्ति कराए जाने की पुष्टि होते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा.

जहां से पुलिस ने तनु स्पा सेंटर के संचालक श्रवण महर्षि और एंबियंस सेंटर के संचालक रामअवतार चौधरी को गिरफ्तार किया. जहां से पुलिस ने असाम, नागालैंड और राजस्थान की रहने वाली युवतियों को गिरफ्तार किया है.

एसीपी वैशालीनगर रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि गुरुवार को सूचना के आधार पर एफ ब्लॉक स्थित एक बिल्डिंग पर रेड मारी गई. इसके फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर चल रहे तनु स्पा सेंटर और एंबिएंस स्पा सेंटर पर दबिश देकर युवतियों के साथ संचालकों को गिरफ्तार किया गया. ये कार्रवाई बोगस ग्राहक और संचालकों के 1500 रुपए में सौदा तय होने के बाद की गई.

यह भी पढ़ें: विधानसभा उप चुनाव: मंडावा के बाजार से चुनावी चर्चा, स्थानीय ही नहीं, राष्ट्रीय मुद्दे भी हावी

पुलिस ने बताया कि लंबे समय से यहां पर स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में अब पुलिस ने पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तार लोगों से सेक्स रैकेट के संबंध में जानकारी जुटा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details