जयपुर.राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. चित्रकूट थाना पुलिस ने एक साथ दो स्पा सेंटर में कार्रवाई करते हुए 5 लड़कियों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तनु स्पा सेंटर और एंबियंस सेंटर पर छापा मार संचालक सहित युवतियों को रंगें हाथों दबोचा. इन दोनों स्पा सेंटर पर मसाज करने के नाम पर वेश्यावृत्ति करवाई जा रही थी.
दरअसल, काफी समय से पुलिस को एफ ब्लॉक स्थित एक बिल्डिंग के प्रथम और द्वितीय तल पर इन दोनों स्पा सेंटर के बारे में इनपुट मिल रहे थे. ऐसे में पुलिस टीम ने एक बोगस ग्राहक भेजा और देह व्यापार की पुष्टि की. जिसके बाद दोनों जगह पर वेश्यावृत्ति कराए जाने की पुष्टि होते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा.
जहां से पुलिस ने तनु स्पा सेंटर के संचालक श्रवण महर्षि और एंबियंस सेंटर के संचालक रामअवतार चौधरी को गिरफ्तार किया. जहां से पुलिस ने असाम, नागालैंड और राजस्थान की रहने वाली युवतियों को गिरफ्तार किया है.