जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने छह भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. ये सभी परीक्षा 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच में होगी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल जाटावत ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है. कड़ाके की सर्दी में परीक्षार्थियों को बिना जैकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल के परीक्षा देनी होगी. बोर्ड ने अपने आदेशों में साफ किया है.
बोर्ड के आदेशों के अनुसार परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो पहन कर आ सकते है. शर्ट में किसी तरह का बैज आदि ना लगा हो. महिलाएं अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती है. वहीं, परीक्षार्थी जूते नहीं पहन सकते उनको चप्पल और स्लीपर पहन कर आना होगा. ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.