राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने फिर लगाया निजी अस्पतालों में तय दर से अधिक दरों पर कोरोना टेस्ट होने का आरोप

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने एक बार फिर जयपुर के निजी अस्पताल में सरकार द्वारा तय की गई कोविड-19 जांच की दर से अधिक रुपये वसूले जाने का मामला उठाया है. शर्मा ने प्रताप नगर स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना टेस्ट फीस के साथ 100 रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम से अतिरिक्त वसूले जाने का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है.

rajasthan news,  jaipur news
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने फिर लगाया निजी अस्पतालों में तय दर से अधिक दरों पर कोरोना टेस्ट होने का आरोप

By

Published : Apr 30, 2021, 12:04 AM IST

जयपुर.भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने एक बार फिर जयपुर के निजी अस्पताल में सरकार द्वारा तय की गई कोविड-19 जांच की दर से अधिक रुपये वसूले जाने का मामला उठाया है. शर्मा ने प्रताप नगर स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना टेस्ट फीस के साथ 100 रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम से अतिरिक्त वसूले जाने का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का बड़ा आरोप

पढ़ें:CM अशोक गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह से की टेलीफोन पर बात, राजस्थान में बिगड़ते हालातों की दी जानकारी

इससे पहले भी हिमांशु शर्मा ने इसी निजी अस्पताल में 500 रुपये कोरोना जांच कराने के लिए जाने का आरोप लगाते हुए कुछ रसीदें ट्विटर पर पोस्ट की थी. इसमें 350 रुपये कोरोना टेस्ट फीस के साथ 150 रुपये सर्विस चार्ज के वसूली की जाना दर्शाया था. अब उसी अस्पताल ने सर्विस चार्ज के 150 रुपये बंद कर रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 100 रुपये अलग से वसूलना शुरू कर दिया है. मतलब कोरोना जांच के 350 रुपये और 100 रुपये रजिस्ट्रेशन के वसूले जा रहे हैं.

कोरोना टेस्ट की पर्ची

हिमांशु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 17 अप्रैल को पूरे प्रदेश में कोविड-19 टेस्ट की दर 350 रुपये निर्धारित की थी और ये दावा किया था पूरे देश भर में सबसे कम दर राजस्थान में ही है. लेकिन जयपुर के ही निजी अस्पताल मुख्यमंत्री के आदेश की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details