राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजयुमो की चेतावनी : BJP मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया तो मारेंगे लाठी...फोड़ेंगे सिर, पुलिस को भी नहीं छोड़ेंगे

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया तो लाठी से सिर फोड़ देंगे. पुलिस को भी नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि पिछले दिनों पुलिस की लाठी से पिटे भाजयुमो नेताओं ने पुलिस-कांग्रेसियों को यह चेतावनी दी है.

jaipur news,  Rajasthan news,  BJP Headquarters
भाजयुमो की चेतावनी

By

Published : Jul 13, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 4:26 PM IST

जयपुर. पिछले दिनों जयपुर कलेक्ट्री सर्किल पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठियों से पिटे भाजयुमो कार्यकर्ता अब पुलिस अधिकारियों को खुलेआम लाठी मारने की चेतावनी दे रहे हैं. साथ ही हेलमेट पहनकर अपनी ड्यूटी निभाने की नसीहत दे रहे हैं.

मंहगाई के खिलाफ भाजपा मुख्यालय के बाहर कांग्रेस सेवादल की निकाली गई रैली के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों की झड़प हुई थी. जिसके बाद भाजयुमो नेता ये चेतावनी दी.

पुलिस को भाजयुमो ने दी गंभीर चेतावनी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन पिलानिया और युवा मोर्चा नेता विक्रम शेखावत ने तो यहां तक कह दिया कि अगली बार यदि भाजपा मुख्यालय के बाहर इस प्रकार की रैली या विरोध प्रदर्शन हुआ तो फिर भाजपा कार्यकर्ता उन्हें लट्ठ मारेंगे और सिर फोड़ देंगे. पुलिस आई तो पुलिस को भी लठ्ठ देंगे.

पढ़ें - इस मुद्दे पर UP सीएम योगी के साथ आए गहलोत के विधायक, राजस्थान के लिए भी की 'कानून' की मांग

शेखावत ने तो पुलिस अधिकारी को अगली बार इस प्रकार के कार्यक्रमों में हेलमेट पहनकर भाजपा मुख्यालय के बाहर आने की नसीहत तक दे डाली. शेखवात ने कहा भाजपा मुख्यालय हमारा मंदिर है और हम इसके बाहर ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे.

दरअसल भाजयुमो से जुड़े ये नेता और कार्यकर्ता इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि कांग्रेस से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोग इन दिनों भाजपा कार्यालय के बाहर रैली निकालते हुए जाते हैं और पार्टी मुख्यालय के बाहर रुक कर हंगामा भी करते हैं. पुलिस उन्हें अनुमति भी दे देती है. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ था. रैली के निकल जाने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता आक्रोशित हो गए और पुलिस से उनकी भिड़ंत भी हो गई थी.

इस दौरान एसपी एडिशनल डीसीपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद थे. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग लगाए जाने का भी विरोध किया और बैरिकेडिंग गिरा दी थी. इसके बाद एडिशनल एसपी अवनीश शर्मा से भी उनका विवाद हो गया था.

खास बात ये है कि युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिस कदर सार्वजनिक रूप से पुलिस अधिकारियों को ही चेतावनी दे डाली. वह इस बात का संकेत है कि अगली बार यदि इस तरह का कांग्रेस या अन्य लोग प्रदर्शन करेंगे तो भाजपा कार्यकर्ता उन पर सीधी कार्रवाई करेंगे. इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना रहेगी.

गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान भी भाजयुमो कार्यकर्ता और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई थी. उसके बाद जाट नेता शीशराम ओला को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की ओर से की गई विवादित टिप्पणी मामले में भी जाट समाज के लोगों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर पुतला फूंका था.

तब भी भाजपा कार्यकर्ता और जाट समाज के प्रदर्शनकारी आमने-सामने हुए थे और अब कांग्रेस सेवा दल की रैली के दौरान भी इस प्रकार की स्थिति बनी.

Last Updated : Jul 13, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details