जयपुर.राजस्थानडिस्कॉम बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिलों का झटका देने की तैयारी में है. फ्यूल सरचार्ज के नाम पर एक बार फिर बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की जा सकती है. लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई तो इसके विरोध में भाजपा सड़कों पर उतरेगी.
पढे़ें: जयपुर से लौटने के बाद फिर सक्रिय हुए हेमाराम चौधरी...
हाल ही में डिस्कॉम ने ऑडिटर को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें फ्यूल सरचार्ज के नाम पर विद्युत बिलों में 16 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है. सरचार्ज की वसूली बिजली के बिलों में कब से होगी इसका अब तक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बिजली विभाग के अंदर चल रही इस प्रक्रिया को भांपते हुए भाजपा ने अभी से राजस्थान सरकार पर जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.