राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज का झटका देने की तैयारी, भाजपा ने दी चेतावनी

राजस्थान सरकार बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज का झटका देने की तैयारी कर रही है. फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 16 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. भाजपा ने गहलोत सरकार को चेतावनी दी है कि अगर फ्यूल सरचार्ज में बढ़ोतरी की गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

fuel surcharge on electricity in rajasthan,  fuel surcharge
राजस्थान में फ्यूल सरचार्ज में बढ़ोतरी

By

Published : Jun 27, 2021, 3:36 PM IST

जयपुर.राजस्थानडिस्कॉम बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिलों का झटका देने की तैयारी में है. फ्यूल सरचार्ज के नाम पर एक बार फिर बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की जा सकती है. लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई तो इसके विरोध में भाजपा सड़कों पर उतरेगी.

पढे़ें: जयपुर से लौटने के बाद फिर सक्रिय हुए हेमाराम चौधरी...

हाल ही में डिस्कॉम ने ऑडिटर को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें फ्यूल सरचार्ज के नाम पर विद्युत बिलों में 16 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है. सरचार्ज की वसूली बिजली के बिलों में कब से होगी इसका अब तक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बिजली विभाग के अंदर चल रही इस प्रक्रिया को भांपते हुए भाजपा ने अभी से राजस्थान सरकार पर जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.

फ्यूल सरचार्ज पर गरमाई सियासत

भाजपा पुरजोर विरोध करेगी

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले भी गहलोत सरकार ने सत्ता में आते ही वसुंधरा राजे सरकार के समय किसानों को दी जाने वाली 830 रुपये की सब्सिडी को बंद कर दिया था. फ्यूल सरचार्ज के नाम पर कई बार बढ़ोतरी की गई, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा. रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार एक बार फिर बिजली के बिल के जरिये आम उपभोक्ताओं को करंट देने की कोशिश में है. अगर सरकार ऐसा करती है तो भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी.

बता दें कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने अब तक फ्यूल सरचार्ज के रूप में 42 पैसे प्रति यूनिट तक का अतिरिक्त भार बिजली उपभोक्ताओं पर डाला है. बिजली वितरण कंपनियां एक अब फिर फ्यूल सरचार्ज बनाकर लगभग 225 करोड़ रुपये वसूलने की तैयारी में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details