जयपुर. अजमेर जिले में ट्रैक्टर रैली के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में राजस्थान की सियासत गरमा गई है. खासतौर से इस मसले पर आए आचार्य प्रमोद के ट्वीट के बाद. अब भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी कह रहे हैं कि कांग्रेस की खाट अब राजस्थान में जल्द ही खड़ी होने वाली है, तो वहीं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भाजपा को अपना घर संभालने की नसीहत दी है.
राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के दौरान पहले तो मंच पर रखी है उनकी खाट टूट गई और अगले ही प्रोग्राम में उन्हें मंच से उतार दिया गया जो कि खुद एक किसान नेता थे. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस का यह घटनाक्रम बता रहा है कि राजस्थान में जल्द ही कांग्रेस की खाट खड़ी होने वाली है. देवनानी ने कहा कि बीते 2 साल में प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ भी छलावा किया और बेरोजगारों के साथ भी हजारों भर्तियां निरस्त कर दीं और जो प्रक्रियाधीन हैं उनमें भी अब तक नौकरियां नहीं मिल पाईं हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार नहीं चेती तो किसान और युवा इस सरकार को ही बदल देंगे.