जयपुर. भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं में आपसी जूतमपैजार बता रही है कि राजस्थान कांग्रेस का भविष्य कैसा होगा. राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर (BJP National Minister Alka Gurjar) ने एक बयान जारी कर कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पर सवाल खड़े किए.
अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि भ्रष्टाचार, यह कांग्रेस में शिष्टाचार बन गया है और राजस्थान को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का अड्डा (Corruption in Rajasthan) बना दिया है. अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि राजस्थान में 78 प्रतिशत लोगों को सरकारी काम करवाने के लिए भी पैसा देना पड़ता है. गुर्जर ने महंगाई हटाओ रैली को कांग्रेस का पाखंड करार दिया.
कांग्रेस की महंगाई रैली पर भाजपा का वार... गहलोत सरकार के वादे अब तक अधूरे, इसलिए प्रभारी मंत्रियों का हुआ विरोध : रामलाल
भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रभारी मंत्रियों के साथ जो कुछ घटनाक्रम हुआ, उससे गहलोत सरकार को भी अपने कामकाज का आइना नजर आ गया. शर्मा ने कहा कि टोंक में पैराटीचरों ने मंत्रियों की घेराबंदी की तो वहीं राज्य संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूंसे चले, वो अपने आप में पार्टी में चल रही अंतर्कलह को दर्शाता है.
पढ़ें :राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के सामने पानी के लिए भिड़े दो पक्ष...जमकर चले लात घूंसे
पढ़ें : Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur: Feedback ले तैयारियों का जायजा लेंगे अजय माकन
भाजपा विधायक शर्मा (BJP State Spokesperson Ram Lal Sharma) ने कहा कि जो वादे सरकार ने किए थे, वह अब तक अधूरे हैं और यदि यही हालात रहे तो मंत्री आने वाले दिनों में अपने प्रभार वाले जिले में घुस तक नहीं पाएंगे. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि जो वादे जनता से किए गए थे, उसे पूरा करें और महंगाई हटाओ रैली के नाम पर पाखंड न करें.