जयपुर. रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों के हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने का काम करे. भाजपा विधायक ने एक बयान जारी कर कहा कि कड़ाके की सर्दी और शीतलहर में आज भी कई जिले ऐसे हैं, जहां किसानों को केवल रात्रिकाल में बिजली दी जा रही है. सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का काम करती है कि हमने कितने जिलों में दिन में बिजली देने का काम किया है, लेकिन धरातल पर सरकार के आदेशों की कोई क्रियान्वित नहीं है.
सरकार शीघ्र सभी जिलों के किसानों को दिन में बिजली देने के आदेशों की सख्ताई से पालना करावे. उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश के अंदर सरकार समानता से कार्य करने का दावा करती है तो वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तीन बिजली कंपनियों द्वारा अलग-अलग बिजली सप्लाई का काम किया जा रहा है. जिसमें अजमेर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं के आज भी दो माह से बिजली के बिल वसूल किये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर जयपुर डिस्कॉम में बिजली उपभोक्ताओं से प्रतिमाह बिजली के बिलो की वसूली की जा रही है.