राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा, वसुंधरा राजे के करीबियों को भी जगह

प्रदेश में मंगलवार को भाजपा की ओर से दो प्रदेश प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की घोषणा की गई है. भाजपा ने विधायक अनिता भदेल और पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया को प्रदेश प्रवक्ता बनाया है.

BJP announced the panelist,  BJP announced state spokesperson
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा

By

Published : Aug 25, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 5:25 PM IST

जयपुर.भाजपा में प्रदेश टीम के विस्तार का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दो अन्य प्रदेश प्रवक्ताओं की घोषणा के साथ ही नए सिरे से पार्टी के पैनलिस्ट के नाम घोषित किए गए हैं. खास बात यह है कि इस सूची में पूर्व में प्रदेश प्रवक्ता रहे कुछ नेताओं को पैनलिस्ट बना दिया गया है. अब सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि इन नेताओं का विस्तार के नाम पर डिमोशन तो नहीं किया गया.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर हुई इस घोषणा के तहत विधायक रामलाल शर्मा मुख्य प्रवक्ता पहले से ही थे, लेकिन अब उनके साथ विधायक अनिता भदेल और पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. इसी तरह विधायक सुमित गोदारा, विधायक अभिनेश महर्षि, डॉ. ज्योति किरण शुक्ला, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पंकज जोशी, अमित गोयल, मुकेश पारीक, अभिमन्यु सिंह राजवी, फतेह सिंह डोई, पुनीत करनावत, राखी राठौड़, पंकज मीणा, विधायक वासुदेव देवनानी, बीपी सारस्वत, निमिषा गौड़, आशीष चतुर्वेदी, विधायक अविनाश गहलोत, छगन सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक प्रियंका चौधरी और सांवलाराम देवासी को पैनलिस्ट मनोनीत किया गया है.

पढ़ें-जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए भाजपा ने छेड़ी मुहिम, आहूजा ने की 'हम दो, हमारे दो' की पैरवी

इन प्रदेश प्रवक्ताओं को अब पैनलिस्ट पद पर ही करना पड़ेगा संतोष...

सूची में अब तक प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व संभाल रहे कई नेताओं को पैनलिस्ट पदों पर सीमित रखा गया है या फिर कहे राजनीतिक तौर से इनका पद हल्का हुआ है. अब तक अमित गोयल, मुकेश पारीख, पंकज मीणा और लक्ष्मीकांत भारद्वाज प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व संभाल रहे थे. हालांकि, लक्ष्मीकांत भारद्वाज को रामलाल शर्मा के साथ इन तमाम प्रवक्ता और पैनलिस्ट के कोआर्डिनेशन का काम दिया हुआ है, लेकिन बचे हुए अन्य प्रवक्ताओं को अब पैनलिस्ट पद पर ही संतोष करना पड़ेगा. इसी तरह डॉ. ज्योति किरण शुक्ला जो पूर्व में प्रदेश भाजपा की टॉप प्रवक्ताओं में शामिल रही थीं, उन्हें भी टीवी चैनल्स के लिए पैनलिस्ट की सूची में शामिल किया गया है.

इन विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी...

मौजूदा सूची में रामलाल शर्मा को मुख्य प्रवक्ता पूर्व में घोषित कर दिया गया था जो कि विधायक हैं. इसी तरह अजमेर से आने वाली विधायक अनिता भदेल को भी प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, पैनलिस्ट की इस सूची में विधायक अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, छगन सिंह राजपुरोहित, वासुदेव देवनानी और अभिनेश महर्षी को दायित्व सौंपा गया है.

वसुंधरा राजे के नजदीकियों को भी जगह...

प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट की जारी की गई सूची में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के नजदीकी नेताओं को भी जगह मिली है. खास तौर पर विधायक अभिनेश महर्षि और अनिता भदेल वसुंधरा राजे के नजदीकी नेताओं में शुमार हैं.

पढ़ें-विधानसभा सत्र समाप्त, अब गहलोत सरकार पर 'हल्ला-बोल' की तैयारी में भाजपा

वहीं, डॉ. ज्योति किरण शुक्ला भी पिछली भाजपा सरकार में अहम ओहदे पर थी और वसुंधरा राजे के नजदीकियों में शुमार मानी जाती थी. हालांकि, संगठन के लिहाज से भी ज्योति किरण शुक्ला की अहम भूमिका इसलिए कार्यकाल में रही है.

लक्ष्मीकांत भारद्वाज और अभिमन्यु सिंह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार...

मौजूदा सूची में लक्ष्मीकांत भारद्वाज और अभिमन्यु सिंह राजवी के भी नाम शामिल हैं. माना जा रहा था कि यह दोनों ही नेता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार हैं और इसके लिए लॉबिंग भी कर रहे हैं. ऐसे में अब भाजपा नेताओं में चर्चा इस बात की है कि क्या अब भी यह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में रहेंगे या फिर पैनलिस्ट के पद से ही इन्हें संतोष करना पड़ेगा.

Last Updated : Aug 25, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details