जयपुर.दिल्ली में केंद्रीय कृषि कानून को लेकर हुए किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे उपद्रव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने अपना बयान दिया. पूनिया ने कहा कि आंदोलन की अपनी मर्यादा है उसी मर्यादा में यह होना चाहिए.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पूनिया के अनुसार भारत का लोकतंत्र बहुत बड़ा है इसमें विरोध भी है और असहमति इसके कारक होते हैं, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी भी सभ्य समाज में यह हरकत स्वीकार्य नहीं की जा सकती.
पढ़ेंःविधानसभा में कम होती संख्या को मजबूत करने की कवायद...BTP विधायकों को साधने की तैयारी में गहलोत सरकार
किसानों के आंदोलन को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार नहीं कई बार वार्ता के जरिए इस मामले के स्थाई समाधान का प्रयास किया. केंद्र की मोदी सरकार किसान संगठनों के सार्थक और सकारात्मक सुझाव को समाहित करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन जिस प्रकार का आंदोलन हुआ वो मर्यादा में ही होना चाहिए था.