जयपुर.राजस्थान में चल रहे सियासी हलचल के बीच खरीद-फरोख्त के Viral Audio को लेकर भाजपा की ओर से सोमवार को डीसीपी साउथ के समक्ष मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने डीसीपी मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा.
भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बताया कि अशोक नगर थाना में कूटरचित तरीके से कांग्रेस की ओर से फर्जी ऑडियो वायरल करने की शिकायत दी गई थी. लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. जबकि मामले को मात्र परिवाद के तहत दर्ज कर लिया गया. भाजपा की ओर से साल 2019 के राजस्थान पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी किए गए आदेश का हवाला देते कहा कि, संज्ञेय अपराध के मामलों में मुकदमा दर्ज करना अनिवार्य किया गया था. लेकिन इसके बावजूद अशोक नगर थाना पुलिस ने FIR (First Investigation Report) दर्ज करना अनिवार्य नहीं समझा.