जयपुर. कांग्रेस से बागी होकर भाजपा के साथ आई जिला परिषद सदस्य जैकी टाटीवाल के एक वोट ने भाजपा की रमादेवी को जिला प्रमुख बना दिया. रमा देवी कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं. कांग्रेस के ही जैकी टाटीवाल ने किंग मेकर की भूमिका निभाई.
जयपुर जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को जिला प्रमुख के लिए हुए चुनाव में 51 में से रमादेवी को 26 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सरोज देवी शर्मा को 25 वोट ही मिल सके. इस तरह से भाजपा की रमा देवी 1 वोट से जीत गईं. जयपुर जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को 24 सीट पर ही जीत पाई थी.
कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में आईं रमा देवी बनीं जयपुर जिला प्रमुख इस तरह जयपुर जिला परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा था, लेकिन सोमवार को हुए मुकाबले में काफी रोचक घटना क्रम हुए. सोमवार सुबह वार्ड 17 से कांग्रेस के सिंबल पर जीत कर आई रमादेवी भाजपा में शामिल हो गई और उन्होंने भाजपा की ओर से जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इसी तरह से कांग्रेस के बाड़ाबंदी से कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य जैकी टाटीवाल भी नदारद दिखे. इससे माना जा रहा था कि जैकी टाटीवाल भाजपा के समर्थन में वोट दे सकते हैं.
पढ़ें- जयपुर जिला प्रमुख 'हाईवेल्टेज ड्रामा' : बीजेपी नेताओं के घेरे में मतदान करने पहुंचे कांग्रेस के जैकी टाटीवाल, राठौड़-मेघवाल हुए आमने सामने...देखें Exclusive वीडियो
कांग्रेस की ओर से सरोज देवी शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया था और भाजपा ने डमी कैंडिडेट के रूप में अचरज कंवर से भी नामांकन दाखिल कराया था. लेकिन नामांकन वापस लेने के समय अचरज कंवर ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जिला प्रमुख के मतदान के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला. मतदान के दौरान पहले कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य एक साथ बस में मतदान करने आए, लेकिन इसमें जैकी टाटीवाल नहीं दिखे.
इसके कुछ देर बाद भाजपा सदस्य भी वोट डालने आये. भाजपा के जिला परिषद सदस्यों के साथ कांग्रेस के सिंबल से जीत कर आए जैकी टाटीवाल भी थे. इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों और भाजपा सदस्यों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. मतदान करने के बाद जैकी टाटीवाल भी भाजपा सदस्यों के साथ ही उनकी बस में रवाना हुए. इस तरह से कांग्रेस की सीट से जीत कर आए जैकी टाटीवाल ने किंग मेकर की भूमिका निभाई और अपने एक वोट से भाजपा प्रत्याशी रमादेवी को एक वोट से जीत दिला दी. जैकी टाटीवाल के 1 वोट से ही रमादेवी जयपुर की जिला प्रमुख बनी है.