राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपने दम पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं...ट्रैक्टर रैली कांग्रेस का सियासी पाखंड : पूनिया - jaipur news

केंद्रीय कृषि कानून को लेकर दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली और उसे मिले कांग्रेस के समर्थन पर सियासत गर्मा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को सियासी ढोंग और पाखंड करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि कांग्रेस अपने दम पर कोई बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं रखती, इसलिए उसने ट्रैक्टर रैली में खुद को शामिल करने का पाखंड किया है.

bjp leader satish poonia
कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली पर पूनिया का तंज...

By

Published : Jan 25, 2021, 6:14 PM IST

जयपुर.कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली पर पूनिया ने जोरदार निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार लोकतंत्र में विरोध और असहमति का अपना स्थान और महत्व होता है. किसान पिछले दिनों से अपनी बात कहने के लिए आंदोलनरत भी हैं, केंद्र सरकार ने हर बार पहल करते हुए उनकी बात भी सुनी और वार्ता के जरिए इसके समाधान का प्रयास भी किया, लेकिन कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है.

कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली पर पूनिया का तंज...

पूनिया ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी तरफ किसानों के नाम पर कांग्रेस सियासत कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास 50 साल में किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास अवसर था. यदि इस दौरान किसानों के हित के बारे में निर्णय लिया जाते तो आज शायद यह नौबत नहीं आती.

पढ़ें :कोटा की कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे 4 छात्रों को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस सेवा दल द्वारा इस मामले में निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग देश में अपनी ताकत पर कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं कर सकते. इसलिए अब वे उन आंदोलनरत किसानों के ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर केवल ढोंग और दिखावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details