जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे, लेकिन इस दौरान उनका फोकस पश्चिम बंगाल चुनाव पर ही रहने वाला है. यही कारण है कि जयपुर दौरे के दौरान उन्होंने इसके लिए मंदिर पॉलिटिक्स का जरिया चुना. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद नड्डा मालवीय नगर के उस मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे, जो विशेष तौर पर बंगाली समाज से जुड़ा है.
जेपी नड्डा : जयपुर के इस मंदिर में जाकर साधेंगे पश्चिम बंगाल चुनाव
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे, लेकिन इस दौरान उनका फोकस पश्चिम बंगाल चुनाव पर ही रहने वाला है. पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर उनका जयपुर के मालवीय नगर में कालीबाड़ी मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम है.
बता दें कि मंगलवार को 2:15 बजे जेपी नड्डा मालवीय नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर पहुंचेंगे. यह मंदिर इस क्षेत्र में रहने वाले बंगाली समाज की आस्था का केंद्र है. बंगाली समाज के कई कार्यक्रम इस मंदिर में होते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नड्डा इस मंदिर में केवल दर्शन के लिए ही नहीं जा रहे, बल्कि इस मंदिर पॉलिटिक्स के जरिए उनका पूरा फोकस बंगाल चुनाव पर रहेगा.
बताया जा रहा है कि इस मंदिर में ही जे पी नड्डा का करीब 25 मिनट का कार्यक्रम है और इस दौरान यहां वो बंगाली समाज से जुड़े कई लोगों से मुलाकात भी करेंगे. अब बंगाल चुनाव के दौरान इस मंदिर में रुक कर मुलाकात होगी तो उसके मायने सियासी ही होंगे. मंदिर इस कार्यक्रम के बाद नड्डा सीधे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.