जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर पहुंचने वाले हैं. नड्डा के जयपुर प्रवास को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं. एयरपोर्ट के गेट पर महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पारंपरिक वेशभूषा के साथ सर पर कलश लेकर स्वागत के लिए खड़ी हैं.
जेपी नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर BJP महिला मोर्चा ने इस तरह की तैयारी... - bjp national president jagat prakash nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मंगलवार को जयपुर प्रवास पर रहेंगे. भाजपा कार्यकर्ता इससे उत्साहित हैं और नड्डा के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. खासतौर पर महिला मोर्चा ने इस बार विशेष तैयारी की है. देखिये क्या है तैयारी और क्या कहते हैं भाजपा के कार्यकर्ता और नेता...
जेपी नड्डा जयपुर दौरा
वहीं, हाथ में पुष्प लेकर उन्हें जेपी नड्डा का इंतजार है. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट से लेकर अंबेडकर सर्किल तक करीब 12 स्थानों पर नड्डा का स्वागत होगा और इस दौरान गांधी प्रतिमा बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर नड्डा पुष्प अर्पित करेंगे. एयरपोर्ट के बाहर तैयारियों का जायजा लिया ईटीवी भारत की टीम ने...