जयपुर.बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने एक बयान जारी कर गहलोत सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की जगह कुर्सी बचाओ अभियान में जुटी राजस्थान सरकार की अनदेखी के कारण इस योजना के लिए केंद्र द्वारा आवंटित 53 करोड़ रुपए की राशि का बजट कार्य योजना के अभाव में लैप्स हो गया है.
अलका गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए बेटियों और महिलाओं का कोई महत्व नहीं है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) के आंकड़े बता रहे हैं कि महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. महिला बाल विकास के लिए आवंटित बजट राशि का भी राजस्थान में मात्र 32 फीसदी ही उपयोग हुआ है.