जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रदेशवासियों को अपनी सरकार के 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर 11,230 करोड़ रुपए के 1374 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया, लेकिन भाजपा को संदेह है कि जिन नए कामों का शिलान्यास किया गया है, उसके लिए मौजूदा सरकार ने बजट का भी प्रावधान किया है या नहीं. पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने यह संदेह जताया है.
सीएम गहलोत पर साधा निशाना भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि जो लोकार्पण और शिलान्यास किए गए, उनमें से अधिकतर पिछली भाजपा सरकार के समय के स्वीकृत कार्य हैं. वहीं जो नई नौकरियां की बात कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री करते हैं वह सब पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान विज्ञापित नौकरियां है. पिछले 2 साल के कार्यकाल में कोई भी विज्ञापित नौकरियां अब तक किसी व्यक्ति को नहीं मिली.
पढ़ें-गहलोत सरकार की जनता को सौगात, 11,230 करोड़ के 1374 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
देवनानी ने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन बीते 2 साल में 240 हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद करने का काम किया गया है. साथ ही हिंदी मीडियम स्कूल को ही इंग्लिश मीडियम कर दिया गया, जबकि नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने चाहिए थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दिनों का करीब 1800 करोड़ का भुगतान बकाया है.
'बेनीवाल को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए' बेनीवाल को निभाना चाहिए गठबंधन का धर्म: देवनानी
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गठबंधन को लेकर किए गए ट्विटर पर भी भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. देवनानी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व को इस बारे में तमाम जानकारी है और वही इस बारे में कोई फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इन आरोपों की जानकारी नहीं है. वह आरोप देखने के बाद ही आगे कोई टिप्पणी करेंगे.