जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच दिवंगत हुई आत्माओं की मोक्ष के लिए लगातार भाजपा विधायक आगे आ रहे हैं. खासतौर पर उन परिवारों की मदद जिनके अपने संकट के इस काल में परलोक सिधार गए, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनके अस्थियों का विसर्जन आज तक नहीं हो पाया.
ऐसे ही परिवारों की मदद के लिए भाजपा विधायक कालीचरण सराफ आगे आए हैं. सराफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 35 परिवारों को अस्थि कलश के साथ शुक्रवार को हरिद्वार रवाना किया. कालीचरण सराफ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से इन परिवारों के लिए बस की व्यवस्था की जिनमें इन्हें बैठाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया गया. ये बस बापू नगर से भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रवाना की गई. इस दौरान समाज सेवी संगठन यस संस्था के अध्यक्ष आशीष सर्राफ, निवर्तमान पार्षद संजीव शर्मा, सर्वेश लोहीवाल, हरीश अजमेरा और चंद्र भाटिया के साथ ही जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारे लाल वर्मा मौजूद रहे.