राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए बनाए प्रभारी और बूथ प्रबंधन

प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने निकाय प्रमुख और बूथ प्रबंधकों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर इसकी घोषणा की गई है.

राजस्थान निकाय चुनाव न्यूज, Rajasthan Bodies Election News

By

Published : Oct 1, 2019, 8:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने निकाय प्रमुख और बूथ प्रबंधकों की नियुक्ति कर दी है. जानकारी के अनुसार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर इसकी घोषणा की गई है. वहीं, निकाय प्रभारी और बूथ प्रबंधक निकायों में टिकट वितरण से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की जिम्मेदारी देखेंगे.

भाजपा ने बनाए निकाय चुनाव के लिए प्रभारी और बूथ प्रबंधन

बता दें कि जयपुर नगर निगम में पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को निकाय प्रभारी बनाया गया है, जबकि विधायक रामलाल शर्मा को बूथ प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भरतपुर नगर निगम में रामहित यादव और राजकुमार वर्मा को निकाय प्रभारी बनाया गया है. वहीं, कोटा में विधायक धर्म नारायण जोशी को निकाय प्रभारी और तुलसीराम शर्मा को बूथ प्रबंधक बनाया गया है.

पढ़ें- RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

वहीं, उदयपुर नगर निगम में सांसद सीपी जोशी को निकाय प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि तख्त सिंह शक्तावत को बूथ प्रबंधक बनाया गया है. बीकानेर में सुरेंद्र पाल टीटी और जोधपुर नगर निगम में सांसद कनक मल कटारा और अविनाश गहलोत को निकाय प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि अधिकतर निकायों में पूर्व व मौजूदा सांसद विधायक और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, निकाय प्रभारी और बूथ प्रबंधक निकायों में टिकट वितरण से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की जिम्मेदारी देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details