जयपुर.उच्च शिक्षा विभाग में तबादलों से जुड़े सियासी विवाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद अब पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव भी कूद गए हैं. देवनानी ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय विचारधारा से जुडे़ काॅलेज शिक्षकों को टार्गेट करते हुए उनके दूर-दराज स्थानांतरण करना शर्मसार करने वाला ही नहीं, बल्कि प्रदेश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
देवनानी ने एक बयान जारी कर कहा कि संकुचित मानसिकता से पोषित कांग्रेस सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री ने आरएसएस विचार से जुड़े शिक्षकों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से पांच-सात सौ किमी दूर स्थानान्तरण किए हैं. गहलोत सरकार की ओर से शिक्षा के मंदिरों में की गई स्थानान्तरण की राजनीति शर्मनाक है. देवनानी ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में हाल ही में किए गए स्थानांतरण के दौरान कांग्रेस समर्थित शिक्षक गुट ने पहले तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े शिक्षकों के नाम स्थानान्तरण सूची में होने का आरोप लगाकर सूची पर रोक लगवा दी और बाद में संशोधित सूची जारी कर राष्ट्रीय विचार वाले शिक्षक संगठनों से जुडे़ शिक्षकों को चुन-चुन कर निशाना बनाते हुए पांच-सात सौ किमी दूर तक स्थानान्तरित कर दिया गया है.